जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चल रहे मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व )कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चल रहे मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले वांछित आरोपी तुलसीराम जाट निवासी माधोराजपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
शराब की तस्करी करने वाले दो शराब तस्कर गिरफ्तार
विधाधर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में शराब की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 428 विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब के पव्वे और शराब ब्रिकी के एक हजार रुपये से अधिक राशि जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने जयपुर शहर में शराब की सप्लाई करने वाले बाबूलाल मीणा उर्फ परसराम मीणा निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर और चंद्रप्रकाश शर्मा निवासी विधाधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 428 विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब के पव्वे और शराब ब्रिकी के एक हजार रुपये से अधिक राशि बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।


















