नशे के इंजेक्शन एविल की सप्लाई करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
217
The accused who supplied the drug injection Evil was arrested
The accused who supplied the drug injection Evil was arrested

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के इंजेक्शन एविल की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पकडा और साथ ही आरोपी के पास से सैकड़ों की संख्या में एविल इंजेक्शन बरामद किए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए नशे के इंजेक्शन एविल की सप्लाई करने वाले पंकज वंशकर निवासी बडोनी जिला दतिया (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने आठ सौ से अधिक एविल इंजेक्शन जब्त किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here