तंत्र विद्या से गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर बावरिया गैंग ने हड़पे 21.25 लाख

0
190
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बावरिया गैंग के सदस्यों ने जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 21.25 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित हिम्मत सिंह चौहान ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि शक्ति सिंह उर्फ रोशन बावरिया ने स्वयं को तांत्रिक बताते हुए घर के आंगन में गड़ा सोना निकालने का दावा किया। आरोपी ने तंत्र विद्या और पूजा-पाठ के जरिए सोना बाहर निकालने की बात कही और विश्वास में लेकर अलग-अलग दिनों में बड़ी रकम ऐंठ ली।

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने लंबी पूजा-पाठ प्रक्रिया का हवाला देते हुए कई चरणों में करीब 21.25 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी रुपए लेकर फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

लालच देकर करते हैं ठगी

पुलिस के अनुसार बावरिया गैंग के सदस्य खुद को तांत्रिक बताकर जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देते हैं। ये लोग पूजा-पाठ और तंत्र क्रिया का हवाला देकर लोगों को लालच में फंसाते हैं और अलग-अलग बहानों से रकम वसूलते रहते हैं। लालच में आकर कई लोग इनके जाल में फंस जाते हैं।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने बताया कि बावरिया गैंग के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल गैंग के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द मामले का खुलासा किए जाने की बात कही गई है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में न आएं। तंत्र विद्या, गड़ा धन या चमत्कार के नाम पर रुपए मांगने वालों से सावधान रहें। इस तरह की ठगी करने वाली कई गैंग सक्रिय हैं और सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here