जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक खाली प्लॉट में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में नशे के ओवर डोज से युवक की मौत होना मान रही है।
पुलिस ने बताया कि निवारू गांव में स्थित खाली प्लाट में युवक का शव पड़ा मिला है। युवक की लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। खाली प्लाट के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस कंट्रोल रुम को लाश मिलने की सूचना दी गई। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस के मौका-मुआवना करने पर लाश के पास नशे के इंजेक्शन पड़े मिले।
पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन उसका नाम-पता मालूम नहीं चला। पुलिस ने शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में नशे के ओवर डोज के चलते युवक की मौत होना सामने आया है। मृतक की उम्र करीब तीस साल है, उसकी पहचान की जा रही है।