पटरी पर मिला था युवक का शव, भाई ने करवाया हत्या का मामला दर्ज

0
333

जयपुर। बैनाड़ पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई ने करधनी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली निवासी विकास ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई रेस्टोरेंट में काम करता था। 25 मई को उसका शव बैनाड पुलिया के पास पटरी पर मिला था।

उसे शक है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले शशिकांत ने उसके भाई की हत्या कर शव को पटरियों पर डाल दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाई ने दर्ज मामले में बताया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी उसके भाई की तरक्की से जलते थे।

युवती से छेड़छाड़ कर दी मारने की धमकी

माणकचौक थाना इलाके में एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की। आरोपी लगातार युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार सायपुरा की ढाणी तिबारा निवासी एक 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह गोविन्ददेव जी मंदिर के सामने एक कार्यालय में काम करती है। वहां पर प्रेम चौधरी आया और उसका मोबाइल उठाकर ले गया।

मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपी ने कहा कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। मोबाइल देने के लिए आरोपी ने उसे गोनेर रोड पर बुलाया। जब पीडिता वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और सिगरेट से दाग दिया। आरोपी लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here