भारत माता को विश्व के परम वैभव पर विराजमान करने की संकल्पना का बजट :राजू मंगोड़ीवाला

0
278
Raju Mangodiwala
Raju Mangodiwala

जयपुर। भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ” यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देश के नवउत्थान से जन – जन को लाभान्वित करवाने की इच्छा शक्ति का बजट है। वहीं अगले दस वर्षों में भारत को महान वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधानों व नवाचारों के द्वारा विश्व की महान शक्ति बनाने का संकल्प भी है। एक लाख करोड़ रुपयों जैसी बड़ी राशि इस मद हेतु आरक्षित करना, इसके महत्व को दर्शाता है। मंगोड़ीवाला नें कहा जब भारत 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्षपूर्ण कर रहा होगा, तब भारत माता विश्व के परम वैभव पर विराजमान हो, यही स्वप्न साकार करने की संकल्पना यह बजट प्रस्तुत करता है।

उन्होंने कहा इस बजट से राजस्थान को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 75 हजार करोड़ रूपये मिलेंगे जो गत बजट से लगभग 10 हजार करोड़ अधिक हैँ। इसी के साथ केंद्र ओर राजस्थान सरकार भाजपा की होनें से अनेकानेक लाभ राजस्थान को मिलेंगे।

मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में सबके लिए पक्के आवास, हर घर जल, सबके लिए बैंक खाते जैसे कामों को रिकॉर्ड समय में पूरा किया,वहीं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। अन्नदाताओं की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया, पारदर्शिता के साथ संसाधनों का वितरण किया गया है, असमानता दूर करने के ईमानदार प्रयास हुए है ताकि सामाजिक उत्थान लाया जा सके। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में पेश बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का “ प्रोग्रेसिव दस्तावेज” है जो देश के भविष्य के विकास को प्रदर्शित करता है।

मंगोड़ीवाला ने अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि 11.1 लाख करोड़ रुपये का सबसे अधिक बड़ा व्यापार लगेगा वहीं लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे की माल ढुलाई की अधिक सक्षम बनाने से माल की आवाजाही और अधिक सरलता से होगी जिससे भी व्यापार में वृद्धि होगी।विभिन्न परियोजनाओं से व्यापार बढ़ेगा वहीं बड़े पैमाने पर रोज़गार भी बढ़ेगा॥E V, मेट्रो रेल ,नमो भारत ,बायो मैन्युफैक्चरर, को बढ़ावा देना एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देना इससे भी व्यापार बढ़ोतरी होगी।

प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने कहा प्रधानमंत्री मोदीजी के मुताबिक – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता, ये ही चार जातियां हैं, जिन पर भाजपा सरकार का लगातार फोकस रहा है। उनकी जरूरतें, उनकी आकांक्षाएं पूरी करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। मोदीजी की सरकार ने जहां भाई-भतीजावाद को पूरी तरह खत्म किया, वहीं प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता किसानों के विकास व उत्थान के लिए निरंतर काम हो रहा है।

उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदीजी का दृढ़ निश्चय है कि गरीब, महिला, युवा और किसान वर्गो का कल्याण करना और सभी सरकारी सुविधाएं दिलाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता हो,ताकी देश वास्तविकता में सशक्त हो सके। यही सब इस बजट की अभिव्यक्ति है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकार धन्यवाद की पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here