बस ने युवक को कुचला, फिलहाल नहीं हुई पहचान

0
319

जयपुर। सिंधी कैंप थाना इलाके में स्थित बस स्टैंड पर बस के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। बस स्टैण्ड के प्लेटफॉर्म पर युवक का शव पड़ा मिलने पर हादसे का पता चला। सूचना मिलने पर सडक दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

सडक दुर्घटना थाना ( पश्चिम ) कांस्टेबल भागीरथ शर्मा ने बताया कि सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के अंदर सडक हादसे में युवक की मौत की सूचना मिली। बस स्टैण्ड पहुंचने पर प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर युवक की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच की है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि किसी बस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। बस उसे रौंदते हुए निकल गई। बस के जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर लाश पड़े देखकर मौत का पता चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here