शहरवासियों ने गड़ गणेश से लेकर नाहरगढ़ की पहाड़ियों तक के जंगलों में साफ सफाई के लिए जनता को किया जागरूक

0
205

जयपुर। आर्ट ऑफ़ लिविंग 8 स्टेप स्टूडियो सी स्कीम जयपुर चैप्टर ने ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के तहत 150 से भी ज्यादा शहरवासियों ने गड़ गणेश से लेकर नाहरगढ़ की पहाड़ियों तक के जंगलों में साफ सफाई अभियान चलाया । कार्यक्रम के दौरान अंशुल भगतानी ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया।

आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक आशीष गुप्ता और स्वयंसेवक मानसी पारीक और समर गुर्जर ने बताया कि ट्रेकिंग के माध्यम से आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर परिवार ने जंगलों और पर्यावरण की सफाई के लिए जागरूकता फैलाई और संदेश दिया कि आमजन जंगलों में कचरा ना फैलाएं एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं । स्वयंसेवकों ने गुरुदेव रविशंकर की पहल के तहत संदेश दिया की सभी शहरवासी बारिश के दौरान अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाए।

गौरतलब है की आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जयपुर द्वारा शहर को स्वस्थ और साफ रखने के लिए समय समय पर शिवर और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिनका उद्देश्य न सिर्फ शहरवासियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बल्कि जयपुर शहर को साफ और स्वच्छ रखना भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here