जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में कार्यरत एक सफाई योद्धा से स्वास्थ्य एसआई द्वारा अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी। पीडिता ने इस सम्बंध में संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जांच एएसआई करण सिंह ने बताया कि चांदपोल निवासी 42 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह हेरिटेज निगम में सफाई योद्धा के पद पर कार्यरत है। पिछले दो माह से स्वास्थ्य निरीक्षक जोनी बेनीवाल उसे प्रताड़ित कर रहा है। गंदा काम करने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी देता है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सफाई योद्धा सफाई काम में लापरवाही बरत रही थी। वह न तो समय पर काम पर आती थी और न ही सफाई का काम करती थी। इसको लेकर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा उसे कई बार टोंकने की बात सामने आ चुकी है। लगातार ऐसी लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य निरीक्षक ने महिला को नोटिस जारी कर दिया।
काम दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर महिला से दुष्कर्म
बजाज नगर थाना इलाके में काम दिलाने के बहाने एक महिला को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार करौली निवासी 36 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि भूराराम ने उसे काम दिलाने के बहाने बुलाया और उसे टोंक रोड पर स्थित होटल ले गया। वहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















