मारपीट कर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
461
Three vicious vehicle thieves arrested
Three vicious vehicle thieves arrested

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अपहरण कर मारपीट व लूटपाल करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल के बताए अनुसार 28 दिसम्बर को परिवादी का साला दीपक कुमार मीणा बौली सवाई माधोपुर निवासी जो जयपुर में रहकर जोमेटो में डिलेवरी बॉय का कार्य करता है। कम्पनी के ऑर्डर बीलवा में डिलेवरी करने मोटरसाइकिल से गया था।

वहाँ पर मौजूद ऑर्डर लेने तीन लड़कों ने परिवादी के साले दीपक को पकडकर डरा धमका कर, जबरन अपहरण कर रिंग रोड पुलिया के पास ले गये वहाँ पर रुपयों की माँग की मगर दीपक के पास रुपये नहीं होने के कारण दीपक के साथ मारपीट कर रिश्तेदारों से फोन पे पर रुपये मँगवाने के लिए मजबूर किया जिस पर दीपक मीणा ने अपने रिश्तेदारों से दो बार ट्रांजेक्शन में 25000 रुपये मँगवाये उसके बाद मुलजिमानों द्वारा दीपक के साथ मारपीट कर उसके फोन पे के पासवर्ड पूछ लिये तथा दीपक की मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन छीनकर मारपीट कर घायल अवस्था में शिवदासपुरा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पटककर फरार हो गये ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनिकी सहायता के आधार पर वारदात में शामिल अभियुक्त जालम बैफलावत उर्फ महेंद्र मीणा (22) चारणवास सवाई माधोपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जालम बैफलावत उर्फ महेंद्र मीणा झांपदा कला दौसा में अपहरण के मामले में वांछित है । पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here