साठ लाख की डकैती डालकर भागा बदमाश गिरफ्तार

0
56

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साठ लाख की डकैती डालकर भागे बदमाश को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जो पिछले छह महीने से छिपने के ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्तौल व कार को जब्त किया है। पुलिस मामले में पूर्व में मास्टर माइंड, उसकी गर्लफ्रेंड सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साठ लाख की डकैती डालकर भागे बदमाश सुमित चंदेला (30) निवासी छापरोली बादलपुर गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 9 मई-2025 को विकास नगर मुरलीपुरा निवासी चन्द्रशेखर के घर डकैती डाली गई थी। चन्द्रशेखर के घर से बदमाश 60 लाख रुपए से भरा बैग पिस्तौल के दम पर लूट ले गए थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में तिलक लोहिया, उसकी गर्लफ्रेंड अर्चना सिंह, तिलक, अजयदान और सचिन मीणा गिरफ्तार कर डकैती के 44 लाख रुपए से भरा बैग बरामद किया जा चुका है। वहीं साथियों के पकड़े जाने पर बदमाश सुमित चंदेला फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम की मदद से दिल्ली में दबिश दिलवाकर इनामी वांटेड डकैत सुमित चंदेला को पकड़ा। पुलिस ने तिहाड़ जेल से उसे प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने गुरूग्राम हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर फरारी काटना कबूला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here