फिल्मी स्टाइल में ज्वैलरी शॉप लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

0
95
The crook who robbed a jewellery shop in a filmy style has been arrested
The crook who robbed a jewellery shop in a filmy style has been arrested

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ज्वैलरी शॉप लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियारों के साथ वारदात में यूज दो बाइक व एक कंटेनर जब्त किया है। पूछताछ में सामने आया है कि जेल से छुटकर आए दो दोस्तों ने जल्द पैसा कमाने के चलते प्लान बनाया था।

फिल्मी स्टाइल में रैकी के बाद देसी बम फोड़कर मार्केट में दहशत फैलाने के साथ गोलियां चला ज्वैलरी शॉप लूटी। पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक से वारदात करने के बाद कंटेनर में छिपकर भागे थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 अप्रेल को ज्वैलरी शॉप लूट मामले में आरोपित कन्हैया लाल शर्मा उर्फ चिकू पण्डित (20) निवासी तारानगर जिला चुरु, सोहेल पठान (20) निवासी नया शहर बीकानेर हाल गुलजारपुरा मोहल्ला उदय मंदिर जिला जोधपुर और प्यारे लाल लुहार (37) निवासी जहाजपुर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

बदमाश कन्हैया लाल शर्मा बगरू रिको एरिया में रहकर आईएमएल कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। उसकी कंपनी में प्यारे लाल कंटेनर ड्राइवर है। वहीं इस मामले में फरार साथी कौशल निवासी बगरू की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, रेकी व वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, फरारी में प्रयुक्त कंटेनर और लूटी गई ज्वैलरी बरामद की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डेटा बेस तैयार करने के साथ रुट मैप बनाया गया। लुटेरों की पहचान के बाद मुखबिर खास की सूचना पर जोधपुर में दबिश देकर सोहेल को पकड़ा गया। गिरफ्तार सोहेल से पूछताछ के बाद दबिश देकर कन्हैया लाल और प्यारे लाल को पकड़ा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी कन्हैया लाल शर्मा और सोहेल पठान की जेल में मुलाकात हुई थी। कन्हैया लाल पर पूर्व आर्म्स एक्ट के मुकदमे में उसका दोस्त कौशल केशवार है। सजा काटने के बाद कन्हैया लाल और कौशल जेल से बाहर आकर बगरू रीको एरिया में रहने लगे।

बगरू रीको एरिया में स्थित आईएमएल कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोनों काम करने लगे। जल्द पैसा कमाने के चलते दोनों यारों ने बैंक या ज्वैलरी शॉप लूट की प्लानिंग बनाई। प्लान के तहत दोनों ने बगरू स्थित मुथुत फाईनेंस बैंक की रेकी की। इसके साथ ही आस-पास की ज्वेलरी दुकान, बीकानेर की फेमस ज्वेलरी शॉप, तारानगर चुरू में पीएनबी बैंक के पास ज्वैलर्स की रेकी की। रेकी पूरी कर दोनों ने बगरू इलाके स्थित ज्वेलरी शॉप को लूटना तय किया।

कन्हैया लाल ने कॉन्टैक्ट कर सोहल को जोधपुर से जयपुर बुलाया। प्लान बताते हुए बाइक से सोहेल को भी कई बार ज्वैलरी शॉप की रेकी करवाई गई। पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने कंपनी के कंटेनर ड्राइवर प्यारे लाल को शामिल किया। पूछताछ में सामने आया है कि वारदात कर भागने के बाद पुलिस उनकी बाइक को चिन्हित कर पीछा करती रहती। कंटेनर में छिपकर आसानी से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो जाते। इस कारण उन्होंने प्यारे लाल को शामिल किया, जिसका काम उन्हें वारदातस्थल के पास छोड़ना और वारदात करने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का था।

गौरतलब है कि बगरू के जुगल बाजार में मनमोहन शर्मा की रत्नेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप पर लूट की गई। 22 अप्रेल की शाम को कंटेनर से वारदातस्थल के पास तीनों बदमाश पहुंचे। रोड किनारे कंटेनर को खड़ा कर ड्राइवर प्यारे लाल निगरानी रखने लगा। बाइक पर उसके तीनों साथी ज्वैलरी शॉप को लूटने निकल गए। ज्चैलरी शॉप पर पहुंचते ही तीनों बदमाशों ने देसी कट्टे निकाल लिए।

शॉप के बाहर निकलकर देसी बम फोड़े। एक हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए आस-पास के दुकानदारों को पास में नहीं आने के लिए धमकाने लग गए। मार्केट में दहशत का माहौल फैलाने के बाद ज्वैलरी शॉप के काउंटर के पास आकर शीशे के गेट पर गोली चलाई। जिससे शॉप में मौजूद लोग डर गए। शॉप में रखे सोने-चांदी के गहनों को 2 बैग में भरकर तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले। वारदातस्थल से कुछ दूरी पर खड़े कंटेनर में छिपकर वहां से फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here