जयपुर। श्याम नगर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे के गोदाम में चोरी की साजिश रच डाली। पुलिस ने मर्डर के आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किया गया फर्नीचर ट्रक सहित जब्त कर लिया गया है, वहीं घटना में प्रयुक्त एक वेन्यू कार भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज आईपीएस ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को परिवादी नीरज खंडेलवाल (34) निवासी मानसरोवर ने रिपोर्ट दी। परिवादी के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को वह अपने गोदाम पहुंचा, जहां देखा कि गोदाम के ताले टूटे हुए हैं और ट्रक में फर्नीचर भरा जा रहा है। पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सामान देवेंद्र खंडेलवाल और हरिमोहन के कहने पर भरा जा रहा है।
इसी दौरान परिवादी के पिता देवेंद्र खंडेलवाल वहां पहुंचे और बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि लोहे के डंडे से पैरों पर वार किया गया तथा सिर व चेहरे पर लात-घूंसे मारे गए। पुलिस के अनुसार आरोपी हरिमोहन पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है, जबकि देवेंद्र खंडेलवाल के खिलाफ ड्रग्स, आवश्यक वस्तु अधिनियम व मारपीट सहित कई प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपी आपस में लंबे समय से परिचित हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बलवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कुछ ही घंटों में देवेंद्र खंडेलवाल निवासी मानसरोवर जयपुर और हरिमोहन निवासी कठैरा चौथ जिला डीग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।




















