संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतिम चरण के प्रवेश के 31 अगस्त तक होंगे

0
150

जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पारंपरिक एवं आधुनिक पाठ्यक्रमों में अंतिम चरण के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि विश्वविद्यालय में शास्त्री (स्नातक) एवं आचार्य (स्नातकोत्तर) कक्षाओं के अंतर्गत वेद एवं पौरोहित्य, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, जैन दर्शन तथा विशिष्टाद्वैत वेदान्त जैसे पारंपरिक विषयों में प्रवेश लिए जा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त योग विज्ञान विषय में बीए एवं एमए पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, अंग्रेज़ी साहित्य, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, दर्शनशास्त्र एवं इतिहास विषयों में भी बीए एवं एमए में प्रवेश हेतु आवेदन किए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित व्यावसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे कि ज्योतिष, कर्मकांड, पीजीडीसीए (PGDCA) एवं पीजीडीवायटी (PGDYT) में भी प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। कोसलेंद्रदास ने स्पष्ट किया कि उच्च माध्यमिक स्तर पर जिन विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय का अध्ययन नहीं किया है, वे भी शास्त्री व बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here