जयपुर। श्री चालीसा प्रबंध समिति के तत्वावधान में आगामी 4 अक्टूबर को भांकरोटा की जयसिंहपुरा रोड स्थित द हेरिटेज रिसोर्ट में संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने जा रहे श्री हनुमान चालीसा 108 सामूहिक पाठ कार्यक्रम के लिए बुधवार को मोतीडूंगरी गणेशजी को प्रथम आमंत्रण दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की प्रार्थना की।
श्री गणेश जी को विधिवत निमंत्रण पत्र अर्पित कर आयोजन से जुड़े श्रद्धालुओं और सेवाभावी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण किया गया। इस दौरान नीरज शर्मा, सरदार राजन सिंह, महेश बंब, भागचंद वर्मा, आदित्य अमेरिया, सुरेंद्र कुमावत, राधेश्याम कुमावत, महेंद्र सिंह सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।