जयपुर। करधनी थाना इलाके में स्नेपचेट से दोस्ती कर युवती ने इमोशनल ब्लैकमेल कर एक युवक से 39 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद हनी ट्रेप में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित युवक से ब्लैकमेलर युवती रुपयों की डिमांड करने लगी। पीड़ित युवक ने ब्लैकमेलर युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
एसआई चमन लाल ने बताया कि कालवाड़ रोड झोटवाड़ा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले स्नेप चेट के जरिए उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती होने पर मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। आरोप है कि कुछ समय अच्छे से बातचीत होती रही। उसके बाद अपनी मम्मी की मौत होना बताकर रुपयों की जरूरत बताई।
इमोशनल ब्लैकमेल कर विश्वास में लेकर टुकड़ों में 39 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। रुपए वापस मांगने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। हनी ट्रेप में फंसाने की धमकी देकर और रुपए भेजने की डिमांड की। लगातार धमकी भरे कॉल आने से परेशान होकर पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया।