जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक दोस्त ने युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि आरोपित दोस्त ने उसे धोखे से मिलने के बहाने होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती को डराया-धमकाया गया। इस संबंध में पीड़ित युवती ने आरोपित दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर की रहने वाली एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि घर से आने-जाने के दौरान रास्ते में उसका पीछा किया करता था। काफी समय से लगातार पीछा कर उसको परेशान कर रहा था। युवती पर वह दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर दबाव में आई युवती ने उसे दोस्त बना लिया। आरोप है कि होटल में मिलने के बहाने धोखे से बुलाकर आरोपी ने जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।