खंडेलवाल समाज एवं गौमाया ने रचा इतिहास

0
39
The Khandelwal community and Gaumaya have made history.
The Khandelwal community and Gaumaya have made history.

जयपुर। अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ एवं गौमाया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ने जीरो ऑयल कुकिंग को सफलतापूर्वक संपन्न कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है

गौमाया के फाउंडर डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

संगठन के महामंत्री योगेंद्र लाभी ने बताया कि 50 से ज्यादा तरह के व्यंजन तैयार किए गए जिनमें किसी भी प्रकार से तेल एवं घी का उपयोग नहीं किया गया एवं खंडेलवाल समाज के साथ अन्य समाजों के वरिष्ठ बंधुओं ने भी इस ज़ायकेदार व्यंजनों का आनंद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खंडेलवाल समाज के बॉलीवुड एक्टर एवं सेलिब्रिटी रोहित खंडेलवाल दर्शना खंडेलवाल एवं ट्विंकल पाटोदिया रहे समाज के सहयोगियों में मुख्य रूप से मुकेश ठाकुरिया संतोष सिंगोदिया रामेश्वर मामोडिया सीए घनश्याम खंडेलवाल विनोद बाजजरगान विष्णु डगायच कैलाश चंद माणक बोहरा सतीश खंडेलवाल सीए सोनम खंडेलवाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here