July 27, 2025, 9:07 am
spot_imgspot_img

क्रूड ऑयल चोरी के अंतरराज्यीय राठी गैंग का सरगना गिरफ्तार

जयपुर। एटीएस ओर एसओजी ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए क्रूड ऑयल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय राठी गैंग के सरगना को क्रूड ऑयल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गैंग के सरगना गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी के वी के सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2025 को आईओसीएल कंपनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कंपनी की गुजरात से हरियाणा क्रूड ऑइल पाइपलाइन में शाहजहाँपुर, जिला कोटपूतली में अज्ञात व्यक्तियों सुरंग बनाकर अवैध रूप से क्रूड ऑयल चोरी कर रहे है। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपधीक्षक शिव कुमार भारद्धाज को सौपी।

जांच अधिकारी ने मौके से लगभग 40 हजार क्रूड ऑयल के साथ चोरी करने के कई उपकरण बरामद किए। जिसके बाद जांच अधिकारी शिव कुमार ने तकनीकी आधार पर साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को नामजद किया। जांच में अंतरर्राज्यीय गिरोह के नाम सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।

एसओजी की तकनीकी टीम पुलिस निरीक्षक विजय राय के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अंतरर्राज्यीय गिरोह के सरगना दिनेश कुमार उर्फ अनमोल उर्फ राहुल राठी, अमर कॉलोनी,कमरुद्दीन नगर,नागलोई हाल बहादुरगढ़ ,झज्जर हरियाणा निवासी को शुक्रवार को रोहिणी नगर,सेक्टर -16 , दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ 33 प्रकरण है दर्ज

इस प्रयास में सहायक पुलिस निरीक्षक डोडीराम शर्मा, हेड कॉन्सटेबल नरेन्द्र, हैडकांस्टेबल देवेंद्र, कॉन्स्टेबल हेमराज की सक्रिय भूमिका रही। आरोपी दिनेश राठी के विरुद्ध 33 से अधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं। आरोपी दिनेश शातिर और आदतन क्रूड ऑयल चोर रहा है। आरोपी की प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी ने हरियाणा के हिसार जिले के नरलोंद थाने अंतर्गत लोहारी राघो गाँव के पास एचपीसीएल कंपनी की पाइप लाइन में सुराग करने की योजना की योजना बना रहा था और उसके लिए वो अपना कार्य शुरु कर चुका था। तकनीकी जानकारी मिलने के बाद हरियाणा एसटीएफ पुलिस व एचपीसीएल के समन्वय एसओजी ने आरोपी को दबोच लिया।

खेत किराए पर लेकर देते थे वारदात को अंजाम

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का सरगना पाइप लाइन के पास एक खेत किराए पर लेकर सुरंग बनाने का कार्य कर रहा था। लेकिन दिनेश के गिरोह को पुलिस कार्रवाही की पहले ही भनक लग गई और वो मौके से फरार हो गए। लेकिन सुंरग मौके पर मिलने से स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई का अंजाम देकर आरोपी को दबोच लिया। एसओजी ने बड़ी वारदात होने से पहले ही आदतन अपराधी को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles