भूमाफियाओं ने सरपंच को लाठी-डंडों से पीटकर तोड़े हाथ-पैर

0
224

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में बदमाशों ने आकोदिया सरपंच पर लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। सरपंच के दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि हमले के दौरान पुलिस भी कुछ ही दूरी पर थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया।

जानकारी के अनुसार भादरवास गांव स्थित आबादी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस जमीन से कब्जा हटाने के लिए सरपंच अर्जुनलाल मीणा ने कई बार प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखकर जाब्ता मांगा। लेकिन जाब्ता नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जाब्ता मिल गया था।

सरपंच अर्जुन लाल मीणा, पंचायत सचिव घनश्याम, ड्राइवर हेमराज और एक अन्य व्यक्ति चेतन गांव के पास पहुंच गए। यहां थड़ी पर बैठकर चाय पीने लगे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो में करीब आठ लोग, ऑल्टो कार में पांच और तीन बाइक पर दो-दो युवक पहुंचे। इन सभी पर हमला कर दिया। लाठी डंडों से वार किए। सरपंच के दोनों पैर और बायां हाथ तोड़ दिया गया।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

सरपंच पर हमले के बाद करीब 300 लोगों ने शिवदासपुरा थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उस दौरान एक्शन लिया होता तो सरपंच पर हमला नहीं होता। साथ ही हमला करने आए लोग भी पकड़े जाते। पुलिस की मिलीभगत से यह सब हुआ। इसलिए जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here