जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में स्नेप चैट ऐप पर एक युवती से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कोटा की रहने वाली 23 वर्षीय युवती का आरोप कुछ समय पहले स्नेप चैट के माध्यम से आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद एक दूसरे के मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। आरोपी युवक ने युवती पर मिलने का दबाव बनाया। 17 सितम्बर को युवती कोटा से जयपुर आई और आरोपी युवक से मिली। आरोपी युवक उसे रामनगरिया स्थित अपने फ्लैट पर ले गया ।
वहां पर आरोपी युवक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़िता को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी है।