जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ धोखे से मिलने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी उदयभाने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले ही उसकी आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और मिलने का झांसा देकर अकेले में बुलाया। आरोपी ने अकेलेपन का फायदा उठाकर युवती से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने जल्द ही शादी का झांसा देते हुए अलग -अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
काफी लंबे समय बाद जब पीड़ितया ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।


















