दुकानों में नकबजनी की वारदात करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

0
351
The main kingpin involved in vandalism in shops arrested
The main kingpin involved in vandalism in shops arrested

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानों में नकबजनी की वारदात करने वाले मुख्य सरगना राकेश चौहान निवासी सिकंदरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ जयपुर शहर के अलग-अलग थाना में एक दर्जन से अधिक चोरी-नकबजनी की मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित राकेश चौहान अपने गांव दौसा से जयपुर अपनी बाइक से आता है और जयपुर में आकर होटल में रुकता है। फिर कई वारदात करने के लिए बाइक से जयपुर से दौसा गांवों के रास्ते हुए निकल जाता है। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा की आदत की पूर्ति और महंगे शौक पूरा करने के लिए नकबजनी की वारदात करता है।

आरोपित मकान और दुकान की रैकी कर वारदात को अंजाम देकर मुख्य रास्तों को छोड कर गलियों से होते हुए जयपुर से बाहर निकल जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here