पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की निवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।

0
236
The Managing Executive of Pinkcity Press Club paid a courtesy call on the Chief Minister
The Managing Executive of Pinkcity Press Club paid a courtesy call on the Chief Minister

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की निवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
क्लब महासचिव योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘ ने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के साथ पत्रकारों के हितों के लिए सकारात्मक चर्चा की।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, ओमवीर भार्गव, अनिता शर्मा, सिद्वार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं मीडिया समन्वयक आनन्द शर्मा उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here