महापौर ने मीट की दुकानों पर सात दिन में “हलाल“ व “झटका“ नाम अंकित करने के दिए निर्देश

0
107
The mayor gave instructions to write the names
The mayor gave instructions to write the names "Halal" and "Jhatka" on meat shops within seven days

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में नगर निगम ग्रेटर की कार्यकारिणी समिति की बैठकों में लिये गये निर्णयों की पालना रिपोर्ट की समीक्षा बैठक शुक्रवार को निगम मुख्यालय स्थित “पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार“ में आयोजित की गई। जिसमें आयुक्त डॉ.गौरव सैनी, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त मौजूद रहे।

बैठक में महापौर ने सख्त लहजे में कहा कि आमजन हित सर्वोपरि है इसलिए आमजन के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। महापौर ने बैठक में कार्यकारिणी समिति में लिये गये निर्णयों की पालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महापौर ने मीट की दुकानों पर सात दिन में “हलाल“ व “झटका“ नाम अंकित करने के निर्देश दिए, साथ ही मीट की दुकानें रिहायशी क्षेत्र में न हो। अवैध मीट-मांस की दुकानों को हटाने के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।

इसके साथ ही महापौर ने अब तक जारी हुई फायर एनओसी के संबंध में भी जानकारी ली तथा जोन स्तर पर शिविर लगाकर पात्र आवेदकों को फायर एनओसी दिए जाने के भी निर्देश दिए तथा फायर एनओसी के संबंध में सर्वे कराने के साथ-साथ पट्टों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही महापौर ने कहा कि जनहित से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। इसके लिए जोन स्तर पर लंबित मामलों को शीघ्रता के साथ निपटाया जाना चाहिए। महापौर ने निर्देश दिए कि आगामी दस दिन में फिर से बैठक होगी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here