जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर आया बदमाश नजर बचाकर लाखों रुपए कीमत के गहने चुरा ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिर चोर की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि एमआई रोड स्थित जेएसआर ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात हुई है। जहां शुक्रवार की दोपहर ज्वेलर का बेटा दुकान पर बैठा था।
इस दौरान खरीदारी करने के बहाने एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया। सोने ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। बैग में रखी ज्वेलरी काउंटर पर रखकर दिखाई। ज्वेलरी दिखाने के दौरान बातों में उलझाकर शातिर बदमाश ने नजर बचाकर पैकेट में रखी ज्वेलरी चोरी कर ली। कुछ समय बाद पसंद नहीं आने की कहकर दुकान से चला गया। देर शाम ज्वेलरी काउंटिंग के दौरान सोने की 3 चीन, 4 मंगलसूत्र और 2 ईयर रिंग कम मिले।
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। ग्राहक बनकर आए बदमाश ने उसे बातों में उलझाया। नजर बचाकर हाथ में आए ज्वेलरी के पैकेट को वह अपनी पेंट जेब में रखता दिखाई दिया। पीड़ित ज्वेलर ने थाने में फुटेज के आधार पर ज्वेलरी चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।