जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार लेकर घूमते बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल व कारतूस को जब्त कर लिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में प्रतिष्ठा अपार्टमेंट के पास ब्रेजा कार सवार संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अभिषेक चौधरी (23) निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस आरोपी ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।