पत्थर मारकर बदमाशों ने कार का विंडो मिरर तोड़कर बैग किया चोरी

0
180

जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में स्कॉर्पियो गाड़ी पर पत्थर मारकर बदमाशों ने विंडो मिरर तोड़कर बैग चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि करणी विहार के रजनी विहार निवासी हेमराज गहनोलिया ने मामला दर्ज करवाया है कि वह खरीदारी करने स्कॉर्पियो गाड़ी से बाजार आए थे। चौड़ा रास्ता में रोड किनारे स्कॉर्पियो को खड़ी कर वह खरीदारी करने चले गए। स्कॉर्पियो में रखे बैग को चोरी के लिए बदमाशों ने पत्थर मारकर विंडो मिरर को तोड़ा और फिर पिछली सीट पर रखे बैग को चोरी कर लिया।

बैग में दो मोबाइल,चेकबुक, करीब 15 हजार रुपए, दस्तावेज व अन्य सामान रखा था।कुछ देर बाद ही वापस लौटने पर बैग चोरी का पता चला। पुलिस चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here