जयपुर। विधायकपुरी थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश डंडे-सरिए से लैस होकर आए थे और महज कुछ ही देर में रेस्टोरेंट के शीशों को तोड़कर बदमाश फरार हो गए। रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की करतूत कैद हो गई। फुटेज के आधार पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-7 विद्याधर नगर निवासी नीतू सुराणा (49) ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है कि एमआई रोड पर सिल्वर स्क्वायर मॉल में उनका रेस्टोरेंट है। गत दिनों पहले रेस्टोरेंट में वह और वर्कर अपने-अपने काम में लगे थे। महज 10 मिनट बाद डंडे-सरियों से लैस होकर तीन-चार बदमाश रेस्टोरेंट आए। बदमाशों ने डंडे-सरिए से रेस्टोरेंट के बाहर लगे शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया। अचानक धमाकों की आवाज सुनकर रेस्टोरेंट में मौजूद कस्टमर और स्टाफ में दहशत फैल गई।
रेस्टोरेंट के मालिक नीतू सुराणा ने बताया कि तोड़फोड़ से रेस्टोरेंट में करीब 1.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। डंडे-सरिए से लैस बदमाशों के रेस्टोरेंट पर हमला करने को लेकर स्टाफ में डर का माहौल है। हमले के समय रेस्टोरेंट के अंदर होने के चलते उनकी और स्टाफ की जान बची है। मॉल में लगे कैमरों की पड़ताल करने पर बदमाषों की करतूस कैद हो गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए हैं, लेकिन हमलावरों की पहचान भी अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है।