दो महिला व एक व्यक्ति से पर्स छीन ले गए बदमाश

0
363

जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग थाना इलाके में बाइर्क्स ने दो महिला और एक व्यक्ति से पर्स छीन लिया। पुलिस के अनुसार सी स्कीम निवासी महिक्षित सिंह ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बगड़िया भवन के पास पत्नी के इंतजार में खड़ा था इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश आया और उसका पर्स छीनकर ले गया। पर्स में मोबाइल और 12 हजार रुपए रखे थे। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दूसरी घटना में बालावाला निवासी भवानी सिंह ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि बालावाला में उसकी पत्नी किसी काम से गई थी इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता सड़क पर गिरते-गिरते बच गई। पीडिता ने घर पहुंच कर पति को आपबीती बताई। इस पर उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। यह घटना 13 जून की रात की है।

इस मामले की जांच एसआई छगन लाल कर रहे है। तीसरी घटना में रुपवास निवासी रामावतार ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी किसी काम से टीला वाला गई थी इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता सड़क पर गिरते-गिरते बच गई। पीडिता ने घर पहुंच कर पति को आपबीती बताई। इस पर उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। यह घटना 23 मई की है।

बेटी के साथ महिला से घर से फरार

बजाज नगर थाना इलाके में एक महिला बेटी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद महिला ने पति को कॉल कर कहा कि मैं दिल्ली आ गई, मुझे ढूंढना मत। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल रामवीर ने बताया कि दुर्गापुरा बजाज नगर निवासी युवक ने अपनी पत्नी-बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। 21 जून को वह सुबह अपने काम पर गया था।

दोपहर करीब 1 बजे वापस घर आने पर पत्नी और बेटी गायब मिले। मोबाइल स्विच ऑफ आने पर पत्नी-बेटी की आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। काफी ढूंढने के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा। करीब 2-3 घंटे के बाद अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर पत्नी से दो मिनट बात हुई। पत्नी बोली- मैं दिल्ली आ गई। मुझे ढूंढना मत। इतना कहकर कॉल काट दिया। बार-बार प्रयास करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर गुमशुदा मां-बेटी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here