एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई: तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश गिरफ्तार

0
233
The miscreants who escaped after firing on the police during smuggling were arrested
The miscreants who escaped after firing on the police during smuggling were arrested

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर राकेश जाखड़ पुत्र भंवरा राम निवासी कुड थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को प्रोडक्शन वारंट पर ब्यावर जेल से गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ ने पूछताछ के बाद आरोपी के निशानदेही पर जंगल में छुपाया गया हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात एजीटीएफ ने भीलवाड़ा जिले की कारोई थाना पुलिस के सहयोग से गांव गुरलां के पास नाकाबंदी में तस्करों से मुठभेड़ के बाद एक स्कार्पियो गाड़ी से 60 लाख रुपये कीमत का 3 क्विंटल 92 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया था।

स्कार्पियो को रोकने के प्रयास में चालक ने पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भागने लगा। स्कॉर्पियो में बैठे शातिर बदमाश राकेश जाखड़ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। स्कॉर्पियो का टायर ब्रस्ट हो जाने पर उसमें सवार दोनों बदमाश राकेश जाखड़ व साथी मनोहर पुत्र घेवर राम निवासी जोलियाली थाना झंवर जोधपुर रात के अंधेरे में फरार हो गए।

एडीजी एम एन ने बताया कि इस पर थाना कारोई में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच थाना गंगापुर पुलिस को सौंपी गई। इस घटना के बाद से ही एजीटीएफ की टीम लगातार फरार दोनों आरोपियों राकेश जाखड़ व मनोहर के बारे में आजसूचना संकलित कर रही थी। इसके लिए उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन तथा पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में कांस्टेबल गोपाल धाबाई एवं विजय सिंह की स्पेशल टीम गठित की गई।

माल सुरक्षित पहुंचाने पर आरोपी को मिलते 50 हजार रुपये

एडीजी ने बताया कि आरोपी राकेश जाखड़ के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी दो-तीन दिन के अंदर चित्तौड़गढ़ से अवैध मादक पदार्थ लाकर जोधपुर लेकर जाता। माल को सुरक्षित पहुंचाने पर इसको प्रत्येक चक्कर के ₹50 हजार मिलते है। महीने में यह करीब 15 चक्कर चित्तौड़गढ़ के लगा देता था। माल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए यह पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूकता।

पुलिस पर जानलेवा हमला में पकड़ा गया

ब्यावर जिले की थाना जवाजा पुलिस ने 2 दिसंबर की रात 16 मील चौराया पर गुजरात नंबर की एक ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की। स्कॉर्पियो में महेश विश्रोई व राकेश जाखड़ निवासी कापरडा जोधपुर ग्रामीण मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर दोनों बदमाशों ने गाड़ी को 10-15 कदम पीछे लेकर तेजी से पुलिस जाप्ते पर चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगे। पीछा कर ओवरटेक करने पर आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को जोर से टक्कर मारी। जिससे पुलिस की गाड़ी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में पुलिस की गाड़ी और जवानों को चोटें आई।

ब्यावर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

अनुसंधान के दौरान पुलिस की टीम द्वारा आरोपी राकेश जाखड़ को हत्या का प्रयास एवं राज्य कार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार कर ब्यावर जेल भेजा गया। एजीटीएफ को काफी समय से इसकी तलाश थी। टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह को आरोपी के ब्यावर जेल में बंद होने की सूचना प्राप्त होने पर गंगापुर थाना पुलिस को सूचना देकर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करवाया गया।

5-6 घंटे जंगल में चलाया सर्च अभियान

मंगलवार को एजीटीएफ टीम ने आरोपी राकेश जाखड़ से इसके अन्य साथियों एवं पुलिस कर्मियों पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार के बारे में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी ने घटना के बाद हथियार जंगल में छुपा देना बताया। आरोपी को साथ लेकर टीम कार्रवाई के जंगल पहुंची। जहां करीब 5-6 घंटे सर्च करने के बाद हथियार 12 बोर हॉकी बट बरामद किया गया। आरोपी से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

इस संपूर्ण कर्रवाई मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एजीटीएफ के कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा व महेश सोमरा, कांस्टेबल देवेंद्र, गंगाराम, जितेंद्र व ड्राइवर दिनेश शर्मा तथा एसएचओ गंगापुर फूल चन्द, कांस्टेबल मुकेश कुमार, राधेश्याम, सुरेश कुमार व डीएसटी इंचार्ज अयूब मोहम्मद एएसआई व कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह व राजा राम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here