सूने मकान से नकबजनी कर सोने-चांदी को गला कर खुर्द-बुर्द करने वाले बदमाश गिरफ्तार

0
212
The miscreants who robbed an empty house were arrested
The miscreants who robbed an empty house were arrested

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने सूने मकान से नकबजनी कर सोने-चांदी को गला कर खुर्द-बुर्द करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनो बदमाशों से अन्य नकबजनी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी हरीश चंद सोलंकी ने बताया कि शातिर बदमाश देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू (38) निवासी तारा नगर हाल किराएदार करधनी व वसीम अकरम (34) निवासी झोटवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनो बदमाश सूने मकानों की रैकी कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे।

गौरतलब है कि पीडित अभिमन्यु कुमार शर्मा निवासी गजेश नगर विस्तार करधनी ने मामला दर्ज करवाया था कि बीस सितंबर की दोपहर को परिवार सहित बाजार गया हुआ था। शाम को आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here