नृत्यम फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी घोषित

0
63
The new executive committee of Natyam Foundation has been announced.
The new executive committee of Natyam Foundation has been announced.

जयपुर। नृत्यम फाउंडेशन की बैठक रविवार को अलाईन योगा स्टूडियो, स्वेज फार्म रोड, सोडाला में आयोजित की गई। बैठक में फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई।

नियुक्तियों के तहत काजल सैनी को नृत्यम फाउंडेशन का संस्थापक नियुक्त किया गया। मीनाक्षी जयसवाल को मुख्य संरक्षक, जबकि संतोष जाखड़ और सुमन सैनी को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अर्चना भार्गव को उपाध्यक्ष तथा एस.एन. माली को सचिव नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त सुनिता सैनी एवं सरिता सैनी को संयुक्त सचिव, रेणु सैनी को कोषाध्यक्ष तथा किशोरी जाट और इंदिरा सैनी को सदस्य मनोनीत किया गया।

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नृत्य, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही संगठन को अधिक सक्रिय, सशक्त और प्रभावी बनाने को लेकर भावी कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here