श्री कृष्ण बलराम के जयकारे के साथ हुआ नूतन वर्ष का शुभारम्भ

0
417

जयपुर। नए साल की शुरुआत श्री श्री कृष्ण भक्तों ने भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रविवार को दिनभर मंदिर के पट खुले रहे और मंदिर प्रशासन ने भक्तों के मनोरंजन के लिए कई अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा कत्थक नृत्य जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नए वर्ष का स्वागत अद्भुत तरीके से किया गया। शुभारंभ में जयपुर के लाखों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और श्री श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद लेकर नए वर्ष की भक्तिमय शुरूआत की।

भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत सुधर्मा हाल से हुई। जिसमें कई तरह के भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ-साथ मंत्र मुग्ध करने वाला कीर्तन हुआ जिसमें भक्तों ने आनंद के साथ नृत्य किया। सोलफुल कीर्तन में हर कोई भगवान कृष्ण का नाम लेकर झूम उठा ।

इस कार्यक्रम में भक्तों के मनोरंजन के लिए कत्थक नृत्य की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति हुई जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य चकित रह गया। भक्तिमय ड्रामा और स्किट का आयोजन भी किया गया| अर्धरात्रि को नए साल का आगाज़ कीर्तन और आरती से किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

नए साल पर सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

नए साल के पहले दिन श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। मंदिर में रविवार को भगवान की विशेष झांकी सजी और भक्तों के लिए दिन भर मंदिर के पट खुले रहे। नव वर्ष पर भगवान श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद लेने के लिए बच्चे ,बड़े ,बुजुर्ग सभी मंदिर में एकत्रित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here