जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में 19 सितंबर को एक ऐतिहासिक दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसमें आरपीएस (प्रोबेशनर्स) बैच संख्या 55 के पुलिस अधिकारी औपचारिक रूप से पुलिस सेवा में शामिल होंगे।
अकादमी के परेड ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री राजस्थान भजन लाल शर्मा का आगमन प्रस्तावित है। वह परेड का निरीक्षण करेंगे और युवा अधिकारियों से संवाद कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेंगे।