चांदपोल परकोटे वाले गणेश जी महाराज मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव 24 दिसंबर को

0
65
The Paush Bada festival will be held on December 24th at the Ganesh Maharaj temple in Chandpol.
The Paush Bada festival will be held on December 24th at the Ganesh Maharaj temple in Chandpol.

जयपुर। परकोटा क्षेत्र स्थित चांदपोल परकोटे वाले गणेश जी महाराज मंदिर में आगामी 24 दिसंबर (बुधवार) को पौष बड़ा महोत्सव एवं फूल बंगला झांकी का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान शाम 7 बजे से विशेष पूजा-अर्चना, भजन संध्या और आकर्षक फूल बंगला दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।

मंदिर के महंत पंडित अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गणेश जी को विविध पुष्पों से सजे भव्य बंगले में विराजमान किया जाएगा। भक्तजन भगवान गणेश के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करेंगे। आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

मंदिर समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक लोग भगवान गणेश जी के दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here