भीलवाड़ा से मादक पदार्थ लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाला पकड़ा

0
251
The person who brought drugs from Bhilwara and supplied them in Punjab was caught
The person who brought drugs from Bhilwara and supplied them in Punjab was caught

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत श्याम नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड कर उसके पास से 10 किलो 5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर राजिन्दर कुमार निवासी फाजिल्का (पंजाब )को मुखबिर की सूचना पर दौ सौ फीट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 किलो 5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित भीलवाड़ा से 23 सौ रूपये किलो में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीदकर लाता है और फाजिल्का (पंजाब) में 4 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भेजता है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए बसों में सफर करता है और रास्ते में बार-बार बस बदलता रहता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here