अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

0
404
The person who kidnapped and demanded a ransom of Rs 5 lakh was arrested
The person who kidnapped and demanded a ransom of Rs 5 lakh was arrested

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक युवक कृष्ण चौधरी का अपहरण कर उसके परिवार से पांच लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपितों को 450 किलोमीटर पीछाकर अपहरण हुए युवक कृष्ण चौधरी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ावर उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से मोबाइल और एक कार भी बरामद की हैं। पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गुरूवार देर रात हरमाड़ा थाने को सूचना मिली की एक व्यक्ति कृष्ण चौधरी को कुछ अज्ञात युवकों ने राजावास सीकर रोड पर स्थित मधुबन होटल से अपहरण कर ले गए है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी।

इस पर पुलिस ने अपहरण युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाकर आरोपियों को गाड़ी के नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर मनोहरपुर, शाहपुरा, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, नीमकाथाना तक 450 किलोमीटर लगातार पीछा करते हुए सत्यवीर सिंह गठाला (23) पुत्र सुरेश गठाला निवासी गांव टोडी मनोहरपुर थाना, अंकित कलाणिया (24) पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव गढकनेत थाना अजितगढ जिला नीमकाथाना और सुधीर सोलेट (19) पुत्र रोहिताश निवासी आसपुरा बंधा वाली ढाणी थाना अजीतगढ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित कृष्ण और उनके बीच गैरकानूनी काम चलते हैं। सट्टे की रकम डालने के लिए उधार खाते का उपयोग करते हैं। पीड़ित कृष्ण चौधरी ने यह खाते किसी लड़के से उपलब्ध करवाया था। खाता लेने के बदले में उस लड़के को कुछ रुपए देते थे। उस लड़के ने खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए थे। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने कृष्ण चौधरी का अपहरण किया। आरोपियों ने पीड़ित कृष्ण चौधरी का अपहरण करने के बाद उसके घरवालों से पांच लाख रुपए की फिरोती मांगी।पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here