सोशल मीडिया पर नाबालिग पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

0
191

जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर नाबालिग पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाले एक आरोपित को पकडा है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपित नाबालिग पीड़िता को स्नैपचैट आईडी पर दो माह से फोटो वायरल कर बदनाम कर रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर नाबालिग पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाले ताहीर खान निवासी बालाघाट जिला करौली को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित नाबालिग पीड़िता की जीमेल आईडी हैक कर पीड़िता व उसके परिजनों की फोटो को एडिट कर स्नैपचैट आईडी के माध्यम से वायरल कर पीड़िता व परिजनों को समाज मे कर बदनाम कर रहा था । गौरतलब है कि 16 फरवरी को पुलिस थाना जालूपुरा में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here