तीतरिया से गोनेर धाम पहुंची पदयात्रा, जगदीश जी महाराज को ध्वज अर्पित

0
167

जयपुर। जगदीश महाराज पदयात्रा समिति के बैनर तले तीतरिया गांव से श्री जगदीश महाराज की 12वीं विशाल पदयात्रा लक्ष्मण जी का बाग (तेजाजी मंदिर) से रवाना होकर शिवदासपुरा, रिंग रोड होते हुए शाम को गोनेर धाम पहुंची। प्रवक्ता रामूलाल बागड़ा ने बताया कि पद यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए जगदीश जी महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रात्रि विश्राम गोनेर स्थित च्यवन त्रषि गार्डन में किया।

जहां संपूर्ण रात्रि सत्संग एवं जागरण हुआ। बुधवार सुबह श्रवण कुमार ने ध्वज पूजन कर जगदीशजी महाराज को ध्वज अर्पित किया। जगदीश महाराज पदयात्रा समिति अध्यक्ष राजू रूंडला, बाबूलाल बाज्या, शंकर रूंडला, रामप्रसाद रूंडला, प्रधान रूंडला, ज्ञानचंद सैन, छोटू गोदारा, कृष्ण गढ़वाल, राधेश्याम बोहरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here