नेट थिएटर पर नाटक ऑन द स्पॉट का मंचन

0
184
The play On the Spot was staged at Net Theatre
The play On the Spot was staged at Net Theatre

जयपुर । नाद सोसायटी के कलाकारों द्वारा रंगमंडल योजना के अंतर्गत इम्प्रोवाइजेशनल रंगमंच से प्रभावित नाट्य प्रस्तुति सीरीज 3 ऑन द स्पॉट का मंचन किया गया। नाटक में अभिनय के विभिन्न भावों के माध्यम से एक सब्जेक्ट चुन नाट्य मंचन कर प्रस्तुति दी गई।

नेटथियेट की मिहिजा शर्मा ने बताया कि कोमेडिया डेलआर्ट के कलाकारों द्वारा रंगमंच के इस फोम का प्रदर्शन किया गया। इसी‌ प्रकार नाद सोसायटी के कलाकार माह के अंत में बिना किसी पूर्व तैयारी के तैयार प्रस्तुति को प्रस्तुत करतें है। इस तरह का यह तीसरा प्रयास है। कलाकारों ने अपने अभिनय से विभिन्न पात्रों को जीकर नाटक को जीवंत किया ।

इस इम्प्रोवसनल प्रस्तुति में वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी, अर्जुन देव, विनोद सागर गढ़वाल, जीवितेष शर्मा और रेनू सनाढ्य ने तुरंत कहानी गढते हुऐ शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों अभिनय के विभिन्न भावों से प्रभावित कर अमिट छाप छोडी। प्रकाश अंकित शर्मा नोनू और मंच सहायक घृति शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, मुकेश सैनी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here