जयपुर। श्रीमद्भगवद्गीता के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जयपुर स्थित गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2026 का पोस्टर जयपुर एजुकेशन समिट में विमोचित किया गया। शिक्षा के महाकुंभ माने जाने वाले इस समिट में प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने सहभागिता की।
समिट में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने गुप्त वृन्दावन धाम को इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2026 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीमद्भगवद्गीता को यूनेस्को द्वारा विश्व स्मृति रजिस्टर में शामिल किया गया है, जिससे इसके वैश्विक महत्व को नई पहचान मिली है।
आयोजकों ने बताया कि इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2026 का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से गीता के अध्याय 13 से 18 पर आधारित 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 मई 2026 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह ओलंपियाड गीता के शाश्वत मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।




















