चांदपोल के रामचंद्र जी मंदिर में गूंजा श्याम प्रभु का गुणगान

0
80

जयपुर। चांदपोल स्थित प्राचीन श्री रामचंद्र जी मंदिर शनिवार को भक्ति रस से सराबोर हो गया। अवसर था श्री राधे राधे सेवा परिवार, जयपुर के 20वें वार्षिकोत्सव एवं विराट श्री श्याम भजन रसगंगा महोत्सव का। श्री राधे राधे सेवा परिवार के अध्यक्ष प्रतीक गोयल, मंत्री संदीप लश्करी, महामंत्री चेतन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम गोयल, अंकित अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक कूलवाल, प्रचार मंत्री आशीष गोयल, पुलकित, अमित टाक सहित समस्त पदाधिकारियों ने श्याम प्रभु की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महाआरती की।

काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अनेक गणगान्य लोगों ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी दी। श्री राधे राधे सेवा परिवार के पदाधिकारियों ने सभी का अभिनंदन किया।

भजन संध्या में देशभर से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों ने श्रद्धालुओं को भक्ति सागर में गोता लगाने पर मजबूर कर दिया। कोलकाता से आए निहाल ठकरान ने ले चल प्रभु अपने संग में, मैं तो तेरा दीवाना हूं भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर किया। धमाल किंग मनीष घी वाला ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसी रचना गाकर संपूर्ण पांडाल को नृत्यरत कर दिया। राज राठौड़ ने कभी जो श्याम मेरे आ जाएंगे की प्रस्तुति देकर भाव-विभोर कर दिया। महेश परमार ने श्याम तेरे बिना क्या सूना है संसार गाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दी। अविनाश शर्मा ने सजदा करूं मैं श्याम तुझे प्रस्तुत किया।

राहुल खंडेलवाल, रिदेश अरोड़ा, अभिषेक खंडेलवाल सहित अन्य भजन गायकों ने भी बाबार के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर को विद्युत सज्जा, पुष्पों और स्वागत द्वार से भव्य रूप से सजाया गया। कोलकाता से आए कारीगरों ने श्री श्याम प्रभु का आकर्षक फूल बंगला सजाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान सजे छप्पन भोग और लड्डुओं की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। संगठन मंत्री मुकेश टाक ने सभी का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here