माटीकला कामगारों की समस्याओं का होगा समाधान : प्रहलाद टाक

0
326

जयपुर। श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान की गवर्निंग बोर्ड की पंचम बैठक उद्योग भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने की। बैठक में वित्त, ऊर्जा, उद्योग एवं वाणिज्य, खान एवं पेट्रोलियम, राजस्व, श्रम एवं नियोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रमुखों सहित बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुलराज उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा “मुख्यमंत्री माटी कला कामगार रोजगार सषक्तिकरण योजना” रहा। इस पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने बताया कि बजट घोषणा-2025-26 के अनुसार माटी कला कामगारों को 2000 विद्युत चालित चाक एवं 2000 मिट्टी गूंथने की मशीनें निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। कामगारों को माटी कला की विभिन्न विद्याओं व कलाओं का आधुनिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उनके बनाए उत्पादों के विपणन एवं विक्रय हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी।

इस मुद्दों पर भी हुआ मंथन

बैठक में बारिश पूर्व जलाशयों से मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान होने पर मुआवजा देने बाबत् आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भिजवाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा माटीकला कामगारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर उनकी आय दुगुनी करने, उनके बच्चों को उत्तम शिक्षा दिलवाने तथा उनको रोजमर्रा के कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत योजना बनाई गई है। इसके लिए “मुख्यमंत्री माटी कला कामगार रोजगार सषक्तिकरण योजना” के नाम से प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यह योजना राज्य के पारंपरिक कुम्हारों और माटी कला से जुड़े दस्तकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here