लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर भागी लुटेरी दुल्हन

0
25

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में लाखों रुपए के सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर एक दुल्हन भाग निकली। जानकारी मे सामने आया कि शादी के बाद करीब एक महीने तक नई नवेली दुल्हन ससुराल में रही और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग रखी। इस संबंध में थाने में पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि भांकरोटा के रहने वाले 36 साल के युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके भाई के पड़ोस में रहने वाले दंपती ने धर्म की बहन बताकर शादी की बात की थी। गरीब परिवार की कुंवारी लड़की के माता-पिता की मौत होना बताकर शादी खर्च उठाने की कहकर उसका रिश्ता करवाया था। जुलाई-2025 में परिजन-रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनकी शादी हो गई।

शादी के बाद दुल्हन को लेकर वह घर आ गया। आरोप है कि शादी के बाद घर आते ही परम्परा बताकर विवाह के एक महीने तक शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया। छूने की कोशिश करने पर मिर्गी का दौरा आने का नाटक करती। घरेलू कामकाज करने का दबाव बनाने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती। कहती थी कि सुसाइड कर परिवार को फंसा दूंगी। धमकी देकर रुपयों की डिमांड करती। पैसे नहीं देने पर घर से बिना बताए चली जाती और फिर वापस लौटकर आ जाती।

वहीं अगस्त माह को अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 1.90 लाख रुपए और कपड़े और सामान चोरी कर ले गई। घर पर नई नवेली दुल्हन के लापता होने पर परिजनों ने काफी ढूंढा, लेकिन उसका पता नहीं चला। अलमारी संभालने पर जेवरात—नकदी और कीमती सामान गायब मिलने पर लुटेरी दुल्हन के चोरी करने का एहसास हुआ। इधर धर्म की बहन बताकर शादी कराने वाले दंपती से सम्पर्क करने पर उन्होंने भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। लुटेरी दुल्हन ने सम्पर्क कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग रखी। बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here