मंदिर में खंड़ित मूर्तिया देख लोगों में फैला आक्रोश

0
30

जयपुर। आमेर थाना इलाके में शनिवार सुबह मंदिर में खड़ित मूर्तियों को देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ये खबर आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद एक -एक करके घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर के बाहर बढ़ती भीड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आते ही ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मंदिर परिसर में घुस कर मूर्तिया खंडित करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर के आसपास का मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात समाजकटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लेगे सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

वही इस मामले में कुछ ग्रामीणों ने पास में ही स्थित एक निजी फॉर्म हाउस से जुडे़ कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है। वही ग्रामीणों ने मंदिर में जल्द ही नई प्रतिमाओं की जल्द स्थापना करने की मांग की है। ताकी धार्मिक गतिविधियां सुचारु रहे सकें। प्रशासन और समाज के वरिष्ठ लोगों के हस्तक्षेप के बाद नई मूर्तियां स्थापित करने पर सहमति बनी, जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ शांत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here