हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
290
The smuggler who supplies weapons got caught by the police
The smuggler who supplies weapons got caught by the police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्कर राकेश डंगोरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी कट्टा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्कर राकेश डंगोरिया निवासी नांगल राजावतान जिला दौसा हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार जब्त की है।

आरोपित राकेष डंगोरिया अवैध हथियार तस्करी का काम करता है, जो हथियार लाकर जयपुर शहर में अज्ञात लोगों को प्रति हथियार 7-8 हजार रुपये में बेचता है। । आरोपित अवैध हथियारों की तस्करी करने में लग्जरी चौपहिया वाहन को उपयोग लेता है। आरोपित से अवैध हथियार रखने एवं सप्लाई करने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here