सामाजिक स्वास्थ्य आंदोलन ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट की होगी शुरुआत

0
82
The social health movement Global Health and Wellness Fest will be launched.
The social health movement Global Health and Wellness Fest will be launched.

जयपुर। जयपुर एक बार फिर साक्षी होगा एक ऐतिहासिक सामाजिक स्वास्थ्य आंदोलन ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2026 का। इस आंदोलन की नींव जयपुर में शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान आधिकारिक घोषणा से साथ की गई। 28 फरवरी से 1 मार्च 2026 को होने वाले इस फेस्ट के पोस्टर और ब्रोशर का अनावरण इस कार्यक्रम में किया गया।

जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू ), जीएचडब्लूएफ और बीमा जंक्शन के संस्थापक एवं सीईओ, हिम्मत सिंह नाथावत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में 100 से अधिक बीमा, हेल्थकेयर, कॉर्पोरेट और मीडिया जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिम्मत सिंह ने बताया कि 2024 जीएचडब्लूएफ में हमने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे और इस इवेंट में उन सभी सपोर्टिंग पार्टनर्स को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिए गए।

जीएचडब्लूएफ 2026 में हम 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फेस्ट में जयपुरवासियों को मलेशिया, दुबई और चीन के अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों से मुफ़्त स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा— जो शहर के लिए पहली बार होगा। इसके अलावा जेएचडब्लू ने ईएचडब्लू के साथ सहयोग की घोषणा की जो सलाहकारों की ट्रेनिंग और डेवलपमेंट में मदद देगी।

जेएचडब्लू के को फाउंडर भूपेंद्र सिंह,आरके व्यास और अजय शर्मा ने बताया कि सोसायटी वेलफेयर वीक के तहत जेएचडब्लू ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 1,000 से अधिक मुफ्त हेल्थ चेकअप कूपन वितरित किए, जिनके तहत वे प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में जांच करवा सकेंगे। साथ ही राजस्थान के कई क्षेत्रों में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए गए। जीएचडब्लूएफ 2026 की घोषणा ने स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र में उत्साह बढ़ाया है और एक बड़े सामाजिक स्वास्थ्य आंदोलन की शुरुआत का संदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here