जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाने और डंडे से सिर पर वार हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच के अनुसार सोमवार दोपहर को वाईफाई कनेक्शन छेड़ने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बेटे ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी और परिवार बचाने आया तो उनके साथ भी मारपीट की।
गला दबाने और डंडे से सिर पर वार करने से महिला घायल हो गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में मृतका के बड़े बेटे ने आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना इलाके में मृत महिला संतोष (51) पत्नी लक्ष्मण सिंह मूर्ति हरियाणा के (महेंद्रगढ़) की रहने वाली थी। पति लक्ष्मण सिंह करीब 10 साल पहले सेना से रिटायर्ड हुए थे। महिला शेखावत मार्ग पर अपने पति लक्ष्मण सिंह बेटे नवीन सिंह और दो बेटियों के साथ रहती थी। साल-2020 में नवीन की शादी हुई थी। इसके बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई ।
पत्नी ने यूपी के बुलंदशहर में दहेज का केस दर्ज कर रखा है। सोमवार दोपहर वाई-फाई कनेक्शन को लेकर बेटे नवीन की अपनी मां संतोष से झगड़ा हुआ था नवीन ने अपनी मां के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने उसके पिता और बहन आईं। उनके साथ भी मारपीट की गई। गला दबाने और डंडे से सिर पर वार करने थे संतोष बेहोश हो गई थी। इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के बड़े बेटे ओमपाल ने छोटे भाई के नवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मौके पहुंची पुलिस ने नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।