विधायक की शिकायत पर स्‍पीकर ने लिया तुरंत संज्ञान

0
251

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियों एवं अफवाहों से छवि खराब करने के संबंध में बयाना से विधायक ऋतु बनावत द्वारा दी गई शिकायत पर तुरन्‍त संज्ञान लिया।

अध्‍यक्ष देवनानी ने शिकायत की जॉंच के लिए भरतपुर पुलिस महानिरिक्षक को दूरभाष पर निर्देश दिये। देवनानी ने शिकायत पर कार्यवाही कर उसके संबंध में विधिक रिपोर्ट 23 जनवरी तक आवश्‍यक रूप से उन्‍हें भेजने के भी निर्देश दिए।

देवनानी को दी गई शिकायत में विधायक ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाकर आमजन को भ्रमित कर विधायक की छवि को घूमिल करने का गलत प्रयास किया जा रहा है। देवनानी द्वारा तत्‍काल लिए गए संज्ञान से विधायक बनावत को राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here